कृष्ण मंदिरों में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार, फूलों और अबीर गुलाल के उड़ते गुब्बारों के साथ होरियों के पारंपरिक गीतों का गायन किया गया। वहीं मोती चौक रामद्धारें में सोमवार को फूल डोल महोत्सव मनाते हुए भक्तों ने परंपरा अनुसार ठाकुरजी के संग होली खेलने का आनंद लिया।
मोती चौक स्थित बड़ा रामद्धारा में महंत रामरतन महाराज के सानिध्य में भक्तों ने फूल डोल महोत्सव मनाया। इस मौके पर फूलों की होली के बीच पारंपरिक गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। राधा-कृष्ण के प्रतीक के रूप में बने नन्हें बच्चों ने भी गीतों के साथ नृत्य की प्रस्तुति देकर रंग जमाया।
फागुनी भजनों के बीच फूल डोल उत्सव मनाया। इस मौके पर अमृताराम महाराज, नृसिंहदास सहित भक्तों की उपस्थिति रही। रातानाडा कृष्ण मंदिर में ठाकुरजी के विशेष श्रृंगार के साथ रंगबिरंगी पिचकारियों से सजावट की गई। यहां महिलाओं व भक्तों ने हाेरियों के साथ भजनों की प्रस्तुति के बीच फागोत्सव का रंग जमाया। मंदिर में दिन भर श्रद्धालु दर्शनार्थ भी आते रहे।
No Comments